दिल्ली में PM के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 100 FIR दर्ज, 6 लोग गिरफ्तार

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में दीवारों और खंभों पर लगे पोस्टरों के संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 100 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.

पोस्टरों में से एक में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ लिखा हुआ है.

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने शहर के कई हिस्सों से 2,000 से अधिक पोस्टर हटाए है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ‘आपत्तिजनक पोस्टर’ लगाने के लिए 100 प्राथमिकी दर्ज की गई है और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों को बाद में जमानत पर रिहा भी कर दिया गया.

पुलिस अधिकारी ने कहा, “प्राथमिकी प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज की गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय से बाहर निकलते ही एक वैन को रोक लिया था. वैन से पोस्टर जब्त किए गए है.

अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!