लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिस अधिकारी को मिलेगा 1 करोड़ का इनाम
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुर्खियों में बना हुआ है. लॉरेंस फिलहाल गुजरात की एक जेल में बंद है. अब लॉरेंस को लेकर एक और खबर सामने आई है.
क्षत्रिय करणी सेना ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिस अधिकारी को इनाम देने की घोषणा की है.
क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने वीडियो जारी कर रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिस अधिकारी को 1,11,11,111 रुपये का इनाम देंगे. उन्होंने बिश्नोई को देश के लिए खतरा बताया.
सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो में क्षत्रिय करणी सेना प्रमुख राज शेखावत ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ने हमारे अनमोल रत्न और विरासत अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या कराई थी. जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा उन्हें 1,11,11,111 (1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रूपए) का इनाम करणी सेना द्वारा प्रदान किया जाएगा.
बता दें कि करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर 2023 को जयपुर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. कुछ घंटों के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली थी. लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल ड्रग तस्करी के एक मामले में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क