किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चुनावी राज्यों में भेजने पर हो रहा विचार?

English Post Photo/Abhishek Pandey

The Hindi Post

गाजीपुर बॉर्डर | कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन को भले ही 100 दिन से अधिक हो चुके हों, लेकिन किसान हर दिन एक नई रणनीति पर विचार कर रहे हैं। नई रणनीति के तहत अब इस बात पर चर्चा की जा रही है कि आंदोलन में अब तक जितने लोगों की मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को भी अपने साथ जोड़ा जाए।

संयुक्त किसान मोर्चा इस बात का दावा कर रही है कि अब तक इस आंदोलन में 270 से अधिक किसानों की मृत्यु हुई है।

गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों से मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में किसान नेताओं ने इस बात पर विचार किया है कि जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, उनमें किसानों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ इन मृतक किसानों के परिजनों को भी शामिल किया जाए।

गाजीपुर बॉर्डर आंदोलन कमिटी के सदस्यों से भी इस पर राय मांगी गई है। हालांकि अभी ये कहना मुश्किल होगा कि किसान नेता इस पर कब तक निर्णय लेंगे। या ऐसा होगा भी या नहीं। लेकिन फिलहाल इस बात पर चर्चा की गई है।

गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने इस पर अपनी राय रखते हुए कहा, “फिलहाल मेरे पास इस तरह की कोई जानकारी नहीं है।”

हालांकि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी इस जानकारी से वंचित है। उन्होंने इस मसले पर आईएएनएस से कहा, “संयुक्त किसान मोर्चा जो भी तय करेगा, हम उनके साथ हैं। सबकी सहमति के साथ ही आगे की रणनीति रहेगी। परिवार के लोग जाएंगे तो वह अकेले नहीं जा सकते, उनके साथ कोई न कोई व्यक्ति चाहिए ही। 13 मार्च को हम जा रहे हैं, उसके बाद हम रिपोर्ट देंगे कि किस तरह से व्यवस्था की जाएगी।”

दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने हाल ही में ये फैसला लिया है कि जिन राज्यों में अभी चुनाव होने वाले हैं, वहां एसकेएम “भाजपा की किसान-विरोधी, गरीब-विरोधी नीतियों” का पुरजोर विरोध करने के लिए जनता से अपील करेगा।

साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि भी इसी उद्देश्य के साथ इन राज्यों का दौरा करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसी के तहत संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता बंगाल पहुंचेंगे और वहां के किसानों को संबोधित भी करेंगे।

-आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!