डेजी शाह ने यूट्यूब चैनल लॉन्च किया
मुंबई | अभिनेत्री डेजी शाह ने अपना नया यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। अभिनेत्री ने इसके पीछे का कारण भी बताया है।
डेजी ने अपने वीडियो प्रोजेक्ट को शुरू करने के पीछे का कारण बताते हुए कहा, “उनके सारे फैंस रियल डेजी को जानेंगे और स्वीकार करेंगे। नए प्लेटफॉर्म के माध्यम से मैं आप लोगों से जुड़ सकूंगी। मैं यूट्यूब पर नई जर्नी को शुरू करने के लिए रोमांचित हूं और मुझे यकीन हैं कि यहां प्यार जरूर मिलेगा।”
इसमें अब कोई संदेह नहीं कि डेजी के इस वीडियो के जरिए उनके फैंस अभिनेत्री की मस्ती के साथ उनके फिटनेस राज, खाना पकाने या जीवन शैली से संबंधित बहुत सारी बातों को डायरेक्ट जान सकेंगे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्हें ‘सी यू इन कोर्ट’ में देखा जाएगा।
आईएएनएस