युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से की सगाई

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर और यूट्यूब शख्सियत धनश्री वर्मा से सगाई कर ली, जिसकी जानकारी उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दी। चहल ने सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हमने हां कह दिया, हमारे परिवरों ने भी। रोका सैरेमनी।”

चहल को सबसे पहले लोकेश राहुल ने बधाई दी और लिखा, “दोनों को बधाई।”

https://www.instagram.com/p/CDoB05YBf7K/?utm_source=ig_web_copy_link

आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने चहल को बधाई देते हुए लिखा, “दोनों को बधाइयां। किंग्स की तरफ से युजी को निजी सलाह: हमेशा क्वीन (रानी) के सामने झुक कर रहना नहीं तो सिर्फ शिकस्त मिलेगी।”

चहल आईपीएल में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलेंगे। इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!