विमान में सिगरेट पीते यूट्यूबर बॉबी कटारिया का वीडियो हुआ वायरल, सीआईएसएफ ने दिया जवाब

The Hindi Post

नई दिल्ली | हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले बॉबी कटारिया का हवाई जहाज के अंदर सिगरेट पीते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है बॉबी, विमान के अंदर धूम्रपान कर रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहे कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बाबजूद लाइटर विमान के अंदर कैसे पहुंच गया। अब इस पूरे मामले पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तरफ से सफाई सामने आई है।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के मुताबिक ये वीडियो भ्रामक तरीके से फैलाया जा रहा है और ये लगभग 7 महीने पुराना है।

सीआईएसएफ की तरफ से आज गुरुवार को ये बयान जारी किया गया है।

एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच में तैनात एजेंसी सीआईएसएफ पर कई सवाल खड़े हो रहे थे। ये भी कहा जा रहा था, कि ये सुरक्षा जांच में बरती गई लापरवाही है। इसके बाद सीआईएसएफ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हेंडिल से जवाब देते हुए कहा है कि ये वीडियो 7 महीने पुराना है और बॉबी कटारिया ने दुबई से दिल्ली के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान ली थी।

सीआईएसएफ ने कहा कि दिल्ली आने के बाद पुलिस ने इस शख्स के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था। एयरलाइन्स ने इसकी शिकायत भी करवाई थी। ऐसे में सीआईएसएफ की सुरक्षा जांच में कोई गड़बड़ी नहीं थी।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

The Hindi Post
error: Content is protected !!