भरे बाजार युवक की हत्या, चाकू से ताबड़तोड़ किए दर्जनों वार, वारदात का खौफनाक CCTV वीडियो आया सामने
फरीदाबाद | ओल्ड फरीदाबाद इलाके में कुछ लोगों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
हमले में बुरी तरह से घायल अंशुल (19) को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों के परिजनों का आरोप है कि अंशुल को पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी मिली थी. इसकी शिकायत उन्होंने थाने में की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आरोपियों ने अंशुल को पहले तो घर से बाहर बुलाया और फिर उसे पर हमला करने की कोशिश की. हालांकि, अंशुल उनके इरादे समझ गया था और वह बचने के लिए भागा. आरोपियों ने उसका पीछा किया और जैसे ही अंशुल गिरा तो उन्होंने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस ने पहले कार्रवाई की होती तो अंशुल आज जिंदा होता.
#faridabad में युवकों के 2 ग्रुप में झगड़े व पत्थरबाजी के दौरान 20 साल के अंशुल की चाकू व पत्थर से वार कर हत्या, सीसीटीवी में दिखी वारदात, @FBDPolice ने दर्ज की एफआईआर @AmarUjalaNews pic.twitter.com/za49mheWpv
— Sonu Yadav (@SonuYadav2125) December 25, 2024
पुलिस लापरवाही के आरोप से इनकार कर रही है. पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने उन्हें शिकायत जरूर दी थी लेकिन बाद में खुद ही समझौता कर लिया था.
एसएचओ जय भगवान ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मृतक के ताऊ राजकुमार ने बताया कि चार से पांच दिन पहले मोहल्ले के कुछ लड़कों ने पथराव किया था जिसका अंशुल ने विरोध किया था. उसी दिन उसे इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी मिली थी. चार दिन पहले हमने धमकी का मैसेज पुलिसवालों को दिखाया था. पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी. यदि पुलिस ने कार्रवाई की होती तो शायद आज यह घटना ना होती. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस की 110 प्रतिशत लापरवाही है. 10 से 11 लड़के हैं जिन्होंने चाकू मारकर अंशुल की हत्या की है.