धोखा: इंस्टा से युवक-युवती में हुई दोस्ती.. बात पहुंची शादी तक, शादी वाले दिन नहीं पहुंची दुल्हन, जिस गेस्ट हाउस को “बुक” किया गया था वो मौजूद ही नहीं

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

जालंधर (पंजाब) के एक युवक के साथ शादी को लेकर कथित तौर पर धोखा हुआ है. यह धोखा लड़की पक्ष की ओर से मिला. युवक की इंस्टाग्राम के जरिए मोगा (पंजाब) की रहने वाली एक लड़की से दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों पिछले तीन सालों से इंस्टाग्राम के माध्यम से बात कर रहे थे. सबसे खास बात यह कि दोनों एक दूसरे से न तो कभी मिले थे और न ही एक दूसरे को देखा था. पर इतने लंबे समय से बात करते रहने के कारण दोनों ने शादी करने का “फैसला” किया.

तय दिन और समय पर दीपक कुमार मोगा पहुंच गए. उनके सिर पर सेहरा था और साथ थे 150 बाराती. बैंड-बाजे की धुन बज रही थी. काफी खुशनुमा माहौल था. पर यह खुशियां जल्द ही फुर्र हो गई. हुआ यह कि मौके पर दुल्हन ही नहीं पहुंची. काफी देर इंतजार करने के बाद बारात को वापस लौटना पड़ा. इससे युवक परेशान हो उठा क्योंकि उन्हें लगा कि उनके साथ धोखा हो गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपक को मोगा आकर पता चला कि रोज गार्डन पैलेस नाम का कोई शादी घर था ही नहीं. दरअसल, इसी नाम के मैरिज हॉल की शादी के लिए “बुकिंग” की गई थी. जब लड़की को कॉल किया तो उसने कहा कि वे लोग आ रहे है. इसके बाद फोन बंद हो गया. दूल्हा करीब 150 बरातियों के साथ दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक मोगा के लोहारा चौक पर इंतजार करता रहा लेकिन कोई नहीं आया. इस कारण बारात को दुल्हन के बिना वापस जालंधर लौटना पड़ा.

दीपक और उनके पिता प्रेम चंद ने पुलिस थाने जाकर मामले की शिकायत की है. दीपक ने शिकायत में कहा कि वो दुबई में किसी कंपनी में काम करता था. उसकी मनप्रीत कौर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बात होने लगी. लड़की से शादी की बात तक पक्की हो गई लेकिन धोखा मिला. दीपक ने कहा कि 150 बाराती लेकर इंतजार करते रहे पर कोई आया नहीं.

दीपक और उनके पिता ने थाना साउथ सिटी में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस दुल्हन और उसके परिजनों की तलाश में जुट गई है. साउथ सिटी थाने के इंचार्ज सरदारा सिंह ने कहा कि दीपक नाम का लड़का दुबई में काम करता है. उसकी इंस्टाग्राम के माध्यम से मनप्रीत कौर (मोगा निवासी) से बात होती थी. उन्होंने कहा कि शादी की डेट 6 दिसंबर तय हुई थी. दूल्हा पक्ष बारात लेकर इधर आए. इन लोगों ने लड़की से संपर्क किया तो उसने कहा कि मेरे परिवार के लोग आपके पास पहुंच रहे है पर कोई आया नहीं. दीपक और उसके पिता ने यहां शिकायत दी है. जांच की जा रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!