बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए योगी आदित्यनाथ
भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की बैठक में योगी आदित्यनाथ को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सह-पर्यवेक्षक रघुवर दास की मौजूदगी में विधायक दल का नेता चुन लिया गया हैं.
यह बैठक लखनऊ में गुरुवार को लोक भवन में हुई. योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना ने किया. इसका अनुमोदन सूर्यप्रताप शाही ने किया. इसके बाद विधायकों ने सर्वसम्मति से योगी को अपना नेता चुन लिया.
अब योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
इसके बाद राज्यपाल की ओर से योगी आदित्यनाथ को सरकार बनाने का न्योता भेजा जायेगा.
योगी आदित्यनाथ, कल यानि 25 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के इकना स्टेडियम में संपन्न होगा. इस कार्यक्रम की तैयारिया पूरी कर ली गई हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क