मर गई ममता ! चलती बस में दिया बच्चे को जन्म फिर खिड़की से उसे फेंका बाहर…

baby-gf6227c1bc_640

सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)

The Hindi Post

महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. महाराष्ट्र के परभणी में एक मां ने अपनी ममता का ही गला घोंट दिया. जी हां, महिला की उम्र 19 साल थी. उसने चलती बस में एक बच्चे को जन्म दिया और फिर कथित तौर पर नवजात को खिड़की से बाहर फेंक दिया. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में एक शख्स ने महिला की मदद की, जो खुद को उसका पति बता रहा था.

बस से बाहर फेंके जाने के बाद बच्चे की मौत हो गई. यह घटना मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे पाथरी-सेलू रोड पर हुई. घटना तब सामने आई जब एक निवासी ने देखा कि बच्चे को कपड़े में लपेटकर खिड़की से बाहर फेंका जा रहा है. बाद में पूछताछ करने पर कपल ने कहा कि महिला ने खिड़की से उल्टी की थी.

कपल की पहचान रितिका धेरे और अल्ताफ शेख के रूप में हुई, जो पुणे से परभणी जा रहे थे. वे संत प्रयाग ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस में यात्रा कर रहे थे. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ‘रितिका धेरे अल्ताफ शेख के साथ यात्रा कर रही थी. उसने बस में बच्चे को जन्म दिया. हालांकि, कपल ने बच्चे को कपड़े में लपेटकर वाहन से बाहर फेंक दिया.’

पुलिस ने बताया कि बस के ड्राइवर ने खिड़की से कुछ फेंके जाने पर ध्यान दिया. जब उसने अल्ताफ से इस बारे में पूछा, तो आरोपी ने कहा कि उसकी कथित पत्नी ने बस में यात्रा के कारण उल्टी की थी. पुलिस ने बताया कि एक सतर्क निवासी ने बस से फेंके गए वस्तु की जांच की और चौंकाने वाला पाया कि वह एक बच्चा था. उसने तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.

पुलिस को सूचित किए जाने पर, एक स्थानीय पुलिस गश्ती दल ने बस का पीछा किया और कपल को पकड़ लिया. दंपति ने बच्चे को बस से बाहर फेंकने की बात कबूल की और कहा कि वे बच्चे को पालने में असमर्थ थे. पुलिस ने बताया कि दंपति परभणी के रहने वाले हैं और पिछले डेढ़ साल से पुणे में रह रहे थे. दंपति ने दावा किया कि वे शादीशुदा हैं, लेकिन कोई दस्तावेज दिखाने में असफल रहे.

पुलिस ने कहा कि हिरासत में लेने के बाद, पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने दंपति के खिलाफ परभणी के पाथरी पुलिस स्टेशन में नए बीएनएस कानून की धारा 94 (3) और (5) के तहत मामला दर्ज किया है, जो बच्चे के जन्म को छुपाने के लिए उसके शरीर को गुप्त रूप से हटाने से संबंधित है. मामले की जांच जारी है. दंपति को कानूनी नोटिस दिया गया है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!