63 वर्षीय महिला ने रिक्शा चालक के नाम की अपनी 1 करोड़ की संपत्ति

मिनाती पटनायक (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

ओडिशा के कटक शहर की रहने वाली 63 वर्षीय महिला मिनाती पटनायक ने रिक्शा चालक बुद्ध सामल के नाम अपनी एक करोड़ की संपत्ति कर दी है।

मिनाती ने अपना तीन मंजिला मकान जो कटक शहर के सुताहत मोहल्ले में है, अपने सोने के आभूषण, और चल-अचल संपत्ति, बुद्ध के नाम पर कर दी।

बुद्ध और उसका परिवार पिछले 25 सालों से पटनायक परिवार की सेवा कर रहा है। हालांकि, मिनाती के परिवार में अब उनको छोड़ कर और कोई नही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

मिनाती ने बताया कि उनके पति कृष्णा कुमार पटनायक की मृत्यु साल 2000 में हो गई थी। उनकी बेटी कोमल भी अब इस दुनिया में नही है।

मिनाती ने कहा कि उनके जीवन में अब इस संपति का कोई मोल नही है।

उन्होंने कहा कि जब उनके ऊपर विपदा आई, तो कोई रिश्तेदार मदद को आगे नही आया। ऐसे समय पर बुद्ध और उसकी पत्नी ने मेरा ध्यान रखा और इसके बदले में उन्होंने मुझसे कोई उम्मीद भी नही रखी।

“बुद्ध और उसके परिवार ने मेरे पति और बेटी की भी देखभाल की थी।”

विज्ञापन
विज्ञापन

मिनाती ने कहा कि बुद्ध और उसकी पत्नी का सेवा भाव और ईमानदारी देख कर, मैंने अपनी संपत्ति इनके नाम करने का फैसला किया।

बुद्ध ने कहा कि उसने कभी भी सपने में नही सोचा था कि उसे कोई प्रोपर्टी मिलेगी।

बुद्ध ने कहा कि उसने और उसके परिवार ने हमेशा मिनाती पटनायक की देखभाल की है और “हम तक तक ऐसा करते रहेंगे जब तक वह जिंदा है।”

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!