मोमोज खाने से महिला की मौत

Momos Depositphotos_161817606_S (1)

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

हैदराबाद | हैदराबाद में एक महिला की मोमोज खाने से मौत हो गई है. करीब 50 अन्य लोग बीमार है. महिला ने
बंजारा हिल्स इलाके में सड़क किनारे के एक फूड स्टॉल से मोमोज खाए थे.

कुछ लोगों ने सोमवार को बंजारा हिल्स पुलिस से इस बारे में शिकायत की. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि शुक्रवार को उन्होंने एक स्टॉल से मोमोज खाए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मोमोज बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

रेशमा बेगम (31), उनके बच्चे और सिंगदकुंता बस्ती के कई अन्य लोगों ने शुक्रवार को मोमोज खाए थे. शनिवार को उन्हें उल्टी और दस्त होने लगी. वे इलाज के लिए बंजारा हिल्स के अस्पतालों में गए.

रेशमा बेगम की हालत गंभीर होने पर उन्हें निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनआईएमएस) रेफेर कर दिया गया. बाद में उनकी वहां मौत हो गई. अधिकारियों को संदेह है कि मोमोज के अलावा मेयोनीज और चटनी के कारण भोजन विषाक्त हो सकता है.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच का रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!