जस्टिस संजीव खन्ना ने क्यों बंद कर दी है मॉर्निंग वॉक?
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ रविवार को रिटायर हो गए. शुक्रवार को उनका सुप्रीम कोर्ट में आखिरी कार्य दिवस था. अब जस्टिस संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. जस्टिस खन्ना सोमवार को शपथ लेंगे.
एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया कि जस्टिस खन्ना ने मॉर्निंग वॉक करना छोड़ दिया है. जस्टिस खन्ना रोज सुबह दिल्ली स्थित लोधी गार्डन और अपने आवास के आसपास मॉर्निंग वॉक करते थे. उन्हें सुझाव दिया गया था कि वह अकेले मॉर्निंग वॉक पर न जाए. बल्कि प्रोटोकॉल के तहत मिलने वाली सिक्योरिटी के साथ ही वॉक पर निकले. इसके बाद जस्टिस खन्ना ने फैसला किया कि वे मॉर्निंग वॉक पर नहीं जाएंगे.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस खन्ना ने राजधानी दिल्ली से ही पढ़ाई-लिखाई की है. उन्होंने अपनी स्कूलिंग मॉर्डन स्कूल से की और फिर सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रैजुएशन व दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ डिग्री ली. सूत्रों के अनुसार, जस्टिस खन्ना अब भी स्कूल, कॉलेज के दोस्तों से कनेक्टेड हैं और मुलाकात करते रहते हैं. उनके दोस्तों का भी मानना है कि जस्टिस खन्ना स्कूल और कॉलेज के दिनों से अब तक बहुत ज्यादा चेंज नहीं हुए हैं. एक दोस्त ने कहा कि वह काफी सिंपल, शांत और कैमरे व पब्लिसिटी से दूर रहने वालों में हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क