कौन थीं कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल जिनकी कर दी गई निर्मम हत्या?, सूटकेस में मिला शव

Photo: Social Media

The Hindi Post

रोहतक (हरियाणा) में सांपला बस स्टैंड के पास शुक्रवार को सूटकेस में एक लाश मिली थी. लाश की पहचान कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल के रूप में हुई है. हिमानी नरवाल की निर्मम हत्या ने पूरे हरियाणा में सनसनी मचा दी है.

गौरतलब है कि हरियाणा में राज्य निकाय के चुनाव हो रहे हैं. चुनाव के बीच कांग्रेस युवा नेता हिमानी नरवाल की हत्या ने हरियाणा का सियासी पारा चढ़ा दिया है.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिमानी की हत्या पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, “रोहतक में कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाला है. एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है.”

इसके साथ ही हुड्डा ने हरियाणा की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “यह घटना अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है. इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो और सरकार पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द न्याय और दोषियों को कठोर सजा दिलाए.”

बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल सोनीपत के कथूरा गांव की रहने वाली थीं. वह युवा कांग्रेस रोहतक ग्रामीण की जिला उपाध्यक्ष भी थीं. भारत जोड़ो यात्रा हो या कांग्रेस का कोई अन्य अभियान, हिमानी हर मौके पर सक्रिय नजर आतीं थी.

हिमानी रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा के कार्यक्रमों में ज्यादादर शामिल रहती थीं. वह कांग्रेस की रैलियों और सामाजिक कार्यक्रमों में हरियाणवी लोक कलाकारों के साथ प्रदर्शन करने के लिए भी जानी जाती थीं.

माना जा रहा है कि हिमानी की इन्हीं गतिविधियों के चलते पार्टी में उनके कद का इजाफा हो रहा था. उन्होंने वकालत की पढ़ाई की थीं और वह रोहतक में रहती थीं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!