डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत से कौन होगा शामिल?

डोनाल्ड ट्रम्प (फाइल इमेज/आईएएनएस)

The Hindi Post

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे. वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे. इस कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे. यानि विदेश मंत्री शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे.

आपको बता दे कि पिछले साल नवंबर में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को 312 इलेक्टोरल वोट्स और हैरिस को 226 इलेक्टोरल वोट्स मिले थे. चुनाव में बहुमत के लिए किसी प्रत्याशी को 270 इलेक्टोरल वोट्स की जरूरत होती है. इस तरह ट्रंप की जीत और कमला हैरिस की हार हुई थी.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, वाशिंगटन यात्रा के दौरान जयशंकर अमेरिका के आगामी ट्रंप प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे. ट्रंप-वेंस शपथ ग्रहण समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे. यात्रा के दौरान विदेश मंत्री अमेरिका के भावी प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ ही समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका आने वाले कुछ अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ भी बैठकें करेंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!