किसने किया अरविंद केजरीवाल पर हमला?

The Hindi Post

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले के बाद से आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने आ गई है. AAP ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया है और कहा है कि अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वाला भाजपा का कार्यकर्ता है. AAP ने प्रमाण के तौर पर उसका सदस्यता पत्र भी जारी किया है.

मुख्यमंत्री आतिशी ने X पर लिखा, आज दिन दहाड़े भाजपा के कार्यकर्ता ने अरविंद केजरीवाल जी पर हमला किया. दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट भाजपा में दिख रही है.”

सीएम आतिशी ने आगे लिखा, “भाजपा वालों: दिल्ली के लोग ऐसी घटिया हरकतों का बदला लेंगे. पिछली बार 8 सीटें आई थी, इस बार दिल्ली वाले भाजपा को जीरो सीट देंगे.”

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने X पर लिखा, “आज केजरीवाल जी पर हमला करने वाला गुंडा सीधा भाजपा से जुड़ा हुआ है.”

सौरभ भारद्वाज ने आगे लिखा, “अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की कोशिश करने वाला भाजपा का सदस्य है. भाजपा हारने लगी तो जान से मारेंगे?”

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सौरभ भारद्वाज ने जानकारी दी कि यह अशोक कुमार (अरविंद केजरीवाल पर हमला करने का आरोपी) भाजपा का आदमी है. हमने उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल को एक्सेस किया है. वह पीएम नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, संगीत सोम और बांसुरी स्वराज समेत अन्य लोगों को फॉलो करता है. हमें उसके प्रोफाइल पर उसका बीजेपी आईडी कार्ड भी मिला है. वह पार्टी का आधिकारिक सदस्य हैं.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!