गायिका शारदा सिन्हा ने गाए थे कौन-कौन से हिंदी गाने जो हुए थे सुपरहिट?

शारदा सिन्हा की फाइल फोटो (क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

बिहार की लोकप्रिय गायिका शारदा सिन्हा अब हमारे बीच में नहीं है. उनका मंगलवार (5 नवंबर) को दिल्ली AIIMS में निधन हो गया. वह 72 साल की थी.

बीते कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा ब्लड कैंसर मल्टीपल मायलोमा से जूझ ही थी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को घोषणा की है कि बिहार कोकिला, पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा.

शारदा सिन्हा मशहूर लोक गायिका थी. उन्होंने मैथिली, बज्जिका, भोजपुरी के अलावा हिन्दी गीत भी गाए थे. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी अपनी मधुर आवाज दी थी.

शारदा सिन्हा को संगीत में उनके योगदान के लिए 1991 में ‘पद्म श्री’ और 2018 में ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया था. वह छठ पूजा के गीतों की लोकप्रिय गायिका थी. बॉलीवुड की कई फिल्मों में उन्होने अपनी आवाज दी.

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का गाना ‘काहे तो से सजना’ उनकी आवाज में बेहद लोकप्रिय हुआ. इसके अलावा, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2’ और ‘चारफुटिया छोकरे’ जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी आवाज दी.

उन्होंने भोजपुरी, मैथिली और मगही लोक संगीत को न सिर्फ बिहार और उत्तर प्रदेश में बल्कि पूरे देश और विश्व में पहचान दिलाई.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!