झारखंड में 6 एजेंसियों के एग्जिट पोल में किस गठबंधन के जीतने का लगाया गया है अनुमान?
रांची | झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आए छह एग्जिट पोल में अलग-अलग नतीजों के अनुमान जताए गए हैं.
मैटराइज, चाणक्य, पीपुल्स पल्स और टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में जहां राज्य में भाजपा-एनडीए की बहुमत वाली सरकार बनने का अनुमान व्यक्त किया गया है. वहीं, एक्सिस माई इंडिया और पी मार्क के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बन सकती है. राज्य की विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है.
एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन को 53 सीटें और एनडीए को 25 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं.
टाइम्स नाउ जेवीसी एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों की सरकार बनती दिख रही है. इस पोल के मुताबिक भाजपा-एनडीए को 40 से 44 सीटें मिलने का अनुमान है, तो इंडिया ब्लॉक को 30 से 40 सीटें मिल सकतीं हैं. अन्य के खाते में दो सीटें जाने का अनुमान है.
चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक झारखंड में एनडीए को 45 से 50 सीटें मिल सकती हैं, वहीं महागठबंधन को 35 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 3 से 5 सीटें जाती दिख रही हैं.
पीपुल्स पल्स की मानें तो झारखंड में एनडीए को 44-53 सीटें और इंडिया गठबंधन को 25-37 सीटें मिल सकती हैं. इसमें अन्य को 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
मैटराइज के एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए को 42 से 47 सीटें मिल सकती हैं, जबकि जेएमएम-कांग्रेस-राजद गठबंधन के खाते में 25 से 30 सीटें जा सकती हैं. अन्य को 1 से 4 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
पी-मार्क एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, झारखंड में इंडी गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. इस पोल में इंडिया ब्लॉक के तहत झामुमो-कांग्रेस-राजद को 37 से 47 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है, जबकि एनडीए को 31 से 40 सीटें मिल सकती हैं.
एग्जिट पोल के नतीजे कभी सही तो कभी गलत साबित होते हैं. यह केवल अनुमान होता है. 2024 के लोकसभा चुनाव में लगभग सभी एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित हुए थे. झारखंड की 81 सीटों के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान संपन्न हुआ. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.