राज ठाकरे के बेटे को रोके जाने पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर की तोड़फोड़, वीडियो हुआ वायरल

The Hindi Post

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोग एक टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर रहे है. बताया जा रहा है कि यह टोल प्लाजा महाराष्ट्र के नासिक में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर स्थित है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तोड़फोड़ राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानि MNS के कथित कार्यकर्ताओं ने की.

MNS प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को रोके जाने और फिर आधे घंटे तक सिन्नर टोल प्लाजा पर इंतजार करवाने से नाराज पार्टी के कथित कार्यकर्ता तोड़फोड़ करने लगे.

MNS नेता अमित ठाकरे का काफिला शनिवार शाम को समृद्धि एक्सप्रेसवे से होता हुआ अहमदनगर से सिन्नर लौट रहा था. इस दौरान, उन्हें टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने रोक दिया था.

टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने उनसे पहचान पत्र पेश करने के लिए कहा. इससे MNS के कथित कार्यकर्ता भड़क गए. इसके बाद तोड़फोड़ हुई.

यह घटना शनिवार रात लगभग 2:30 बजे हुई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं हुई है लेकिन पुलिस ने वीडियो को आधार बना के जांच की है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!