भारत सहित दुनिया भर में WhatsApp की सेवाएं हुईं ठप, यूजर्स परेशान
नई दिल्ली | पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफार्म WhatsApp डाउन हो गया है. मतलब WhatsApp से न तो मैसेज भेजे जा पा रहे है और न ही मैसेज आ पा रहे है.
कई यूजर्स ने बताया कि वे मैसेज नहीं कर पा रहे है. डाउन डिटेक्टर के अनुसार, 85 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मैसेजिंग करते समय, 11 प्रतिशत ने ऐप (WhatsApp) का उपयोग करते समय और 3 प्रतिशत ने वेबसाइट का उपयोग करते समय समस्या का सामना करने की बात कही है.
भारत में, प्रभावित शहरों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ शामिल हैं, लेकिन अमेरिका, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, बहरीन, बांग्लादेश और कई अन्य देशों के उपयोगकर्ताओं ने भी शिकायत की है कि WhatsApp के माध्यम से मैसेज नहीं कर पा रहे है.
भारत में भी यूजर्स को इमेज और वीडियो भेजते समय परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों ने WhatsApp के डाउन हो जाने पर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
ians