WhatsApp का बड़ा एक्शन, जनवरी में बंद किए 29 लाख एकाउंट्स

The Hindi Post

नई दिल्ली | WhatsApp ने बुधवार को जानकारी दी कि उसने जनवरी के महीने में (भारत में) 29 लाख से अधिक एकाउंट्स को बैन (प्रतिबंध) कर दिया. यह आंकड़ा पिछले साल दिसंबर में देश में ब्लॉक किए गए 36.77 लाख एकाउंट्स से काफी कम है. हालांकि यह भी एक बड़ा आकड़ा है.

कंपनी ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा, “1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच, 2,918,000 WhatsApp एकाउंट्स को प्रतिबंधित कर किया गया था.”

लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म – WhatsApp, जिसके भारत में लगभग 500 मिलियन उपयोगकर्ता हैं, को जनवरी में 1,461 शिकायतें मिली थी. इन 1,461 में से 195 शिकायतों पर एक्शन लिया गया.

WhatsApp के प्रवक्ता ने कहा कि IT Rules 2021 के हिसाब से जनवरी में 29 लाख एकाउंट्स को बैन किया गया है.

कंपनी ने कहा कि ऐसा दुष्प्रयोग रोकने के मकसद से किया गया है. WhatsApp ने कहा कि वह अपने प्लेटफार्म को सुरक्षित बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/dxeapwxx/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464