राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप पर क्या बोली भारतीय जनता पार्टी?

भाजपा महासचिव विनोद तावड़े

The Hindi Post

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े पर मुंबई के एक होटल में पैसे बांटने का बड़ा आरोप लगा है. इस पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है.

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “महाराष्ट्र में, एमवीए द्वारा अंतिम प्रयास के रूप में एक निराधार आरोप लगाया गया है. विनोद तावड़े हमारे राष्ट्रीय महासचिव हैं और पार्टी के कई कार्यों को देख रहे हैं. (नालासोपारा) निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार ने उनसे बैठक में भाग लेने के लिए कहा. वह पास से गुजर रहे थे, इसलिए तैयार हो गए. ऐसी बैठकें पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान प्रक्रिया के संबंध में निर्देश देने के लिए की जाती हैं. हमारा आग्रह है कि होटल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी की जांच की जाए. 5 करोड़ रुपये जेब में नहीं लाये जा सकते. अगर कोई इसे ले जा रहा होगा तो यह दिखाई देगा. उन्हें सबूत दिखाना चाहिए और निराधार आरोप नहीं लगाना चाहिए.”

इस पर क्या है विनोद तावड़े की प्रतिक्रिया?

तावड़े ने कहा, “नालासोपारा के विधायकों की बैठक चल रही थी. मतदान के बाद वोटिंग मशीनों को कैसे सील करवाया जाता है और चुनाव आयोग के समक्ष यदि कोई आपत्ति की जानी है तो कैसे की जाती है, इस संबंध में मैं बूथ कार्यकर्ताओं को बताने के लिए वहां गया था. बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता अप्पा ठाकुर और क्षितिज ठाकुर ने सोचा कि हम पैसे बांट रहे हैं. चुनाव आयोग और पुलिस को जांच करने दीजिए, उन्हें सीसीटीवी फुटेज लेने दीजिए. मैं 40 साल से पार्टी में हूं. अप्पा ठाकुर और क्षितिज मुझे जानते हैं, पूरी बहुजन विकास अघाड़ी मुझे जानती है. फिर भी मेरा मानना है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.”

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!