कांग्रेस प्रवक्ता ने क्रिकेटर रोहित शर्मा पर ऐसी क्या टिप्पणी की कि मच गया बवाल….

Photo: Social Media
नई दिल्ली | कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है. उनकी इस टिपपणी से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. यह बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है और राजनीति से लेकर खेल जगत तक तमाम लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं.
दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में रोहित शर्मा के जल्द आउट होने के बाद शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर रोहित शर्मा को ‘मोटा खिलाड़ी’ कह दिया था. उन्होंने लिखा, “रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के हिसाब से मोटे हैं. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है और निश्चित रूप से वह भारत के सबसे कमजोर कप्तान हैं.”
हालांकि, उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आई है और लोग इसे रोहित शर्मा का मजाक उड़ाने वाला बयान मान रहे हैं. शमा मोहम्मद की टिप्पणी को हर तरफ से कड़ी निंदा का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, जैसे-जैसे विवाद बढ़ रहा है, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया है. भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने को शमा मोहम्मद की टिप्पणी के लिए कांग्रेस को फटकार लगाते हुए राहुल गांधी पर भी तंज कसा है.
उन्होंने कहा- “कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए. अब वे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के पीछे पड़ गए हैं. क्या वे अब राहुल गांधी को क्रिकेट खिलाना चाहते हैं, जब वे राजनीति में असफल हो चुके हैं?” भंडारी ने यह भी कहा, “यह हर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक का अपमान है, जो अपनी टीम के साथ हर हाल में खड़ा रहता है.“
बताते चलें कि अपनी टिप्पणी पर तेज होती आलोचना के बाद शमा मोहम्मद ने शोसल मीडिया से विवादित पोस्ट हटा दिया है लेकिन कांग्रेस सासंद इस विवाद में अलग-थलग पड़ती दिख रही है.
कांग्रेस की सहयोगी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने रोहित शर्मा का समर्थन किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-
“मैं क्रिकेट की बड़ी फैन नहीं हूं, लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि रोहित शर्मा, चाहे वजन कम हो या ज्यादा, उन्होंने भारतीय टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. उनकी मेहनत और समर्पण ही मायने रखते हैं. जीतकर आओ, चैंपियन!”
इस मामले पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “कांग्रेस प्रवक्ता का यह बहुत शर्मसार बयान है, उन्होंने हमारी टीम के कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ अपशब्द बोले हैं. हमारी टीम देश और दुनिया के सबसे अच्छी टीमों में एक है. इससे कांग्रेस की गंदी सोच पता चलती है. कांग्रेस को राहुल गांधी के अलावा कुछ और नहीं दिखता है. उनको लगता है कि राहुल गांधी को भारतीय टीम का कप्तान होना चाहिए. उनको लगता है कि राहुल गांधी ही देश के प्रधानमंत्री होने चाहिए. उन्हें राहुल गांधी के अलावा कुछ और नहीं दिखता है. मैं कांग्रेस प्रवक्ता के इस बयान की कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं.”
दिल्ली विधानसभा के सदस्य और भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने आईएएनएस से कहा, “पहले तो किसी के वजन के बारे मैं ऐसी बात बोलना गलत बात हैं और रोहित शर्मा ने देश का नाम रोशन किया हैं तो उस खिलाड़ी के बारे मैं ऐसी बात करना शर्मनाक बात हैं उनको अपने शब्द वापस लेनी चाहिए.”
गौरतलब है कि रोहित शर्मा 2023 से भारतीय टीम के कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप और दो एशिया कप जीते हैं. आईपीएल में भी वह मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं.
IANS