ICC पुरुष T20 विश्व कप : भारत की जीत पर क्या बोले शोएब अख्तर?, VIDEO

The Hindi Post

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को बधाई दी है. शनिवार (29 जून 2024 को वेस्टइंडीज के बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेले गए ICC पुरुष T20 विश्व कप फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हरा कर जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 176 रन बनाए थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी. इस तरह भारतीय टीम सात रन से यह मुकाबला जीत गई.

भारत की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अख्तर ने कहा, “रोहित शर्मा ने कर दिखाया है (जीत हासिल की है). भावनाएं चरम पर है. भारत इस जीत का हकदार था. उन्हें बहुत-बहुत बधाई. वह अहमदाबाद (वनडे विश्व कप फाइनल) में हार गए थे. मैंने तब भी कहा था कि भारत जीत का हकदार था. और इस बार उन्होंने जीत हासिल कर ही ली. रोहित शर्मा मैदान में रो रहे थे…. यह बताती है कि इस जीत के क्या मायने है उनके लिए.”

वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भी भारतीय टीम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “इस तरह का मैच बहुत समय बाद देखने को मिला. भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने कंडीशन का बहुत सही इस्तेमाल किया. भारत ने एक असंभव जीत को हासिल किया. प्लेयर को बनाने में बहुत लोगों का हाथ होता है, इसमें कोच राहुल द्रविड़ का भी अहम योगदान है. जसप्रीत बुमराह का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा. उसने जो एक्यूरेट स्पैल किया उससे रन रेट ऊपर चले गया जिससे अफ्रीका प्रेशर में आ गया. रोहित की कप्तानी की दाद देनी पड़ेगी उन्होंने अर्शदीप और बुमराह का सही इस्तेमाल किया.”

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!