संभल में जामा मस्जिद से 200 मीटर दूर मिला ‘मृत्यु का कुआं’, खुदाई जारी, VIDEO
संभल | उत्तर प्रदेश के संभल में गुरुवार को जामा मस्जिद से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक कूप (कुआं) मिला. मौके पर अभी खुदाई का कार्य जारी है. यह कुआं हिंदू बाहुल्य इलाके में मिला है. इसे ‘मृत्यु का कुआं’ भी कहा जाता है.
जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पेंसिया ने इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यहां एक जागृत कूप मिला है. इससे पहले, चंदौसी के लक्ष्मणगंज में बावड़ी मिली थी, जिसकी खुदाई पिछले पांच दिनों से जारी है. इस बावड़ी को सदियों पुराना बताया जा रहा है.
इससे पहले 25 दिसंबर को संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने चंदौसी स्थित पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी का निरीक्षण किया था. एएसआई टीम ने फिरोजपुर किले का भी निरीक्षण किया था. टीम के साथ डीएम और एसपी भी मौजूद थे. डीएम-एसपी के साथ टीम के लोगों ने बावड़ी के अंदर जाकर, दीवारों को छूकर पूरा निरीक्षण किया था. टीम ने तोता-मैना की कब्र भी देखी थी.
An ancient well has been found just 300 meters away from the Jama Masjid in Sambhal
It is being said that this is the same ‘Mrityu Koop’ which is mentioned in ancient books
It is believed that one attains salvation by taking bath in this well
Excavation is in progress pic.twitter.com/mpSdRlEJO0
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) December 26, 2024
जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया था कि संभल प्राचीन नगर रहा है. इस नगरी में इतिहास से लेकर वर्तमान तक अनेक अवशेष उपलब्ध हैं और दिखते भी हैं. उनको संरक्षित और सुरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. उसी क्रम में एएसआई की टीम आई थी.
उन्होंने बताया था कि फिरोजपुर का किला पहले से एएसआई के संरक्षण में है. एएसआई ने उसे सुरक्षित करने के लिए चारदीवारी बनाई है. इसके बावजूद आसपास के लोगों का आना-जाना लगा रहता है. अब, एएसआई इस ओर ध्यान देगा.
दूसरा नीमसार का कुआं सबसे जागृत कूप है. उसमें जल मिला है. वह तीर्थ भी जागृत है. यहां 10-12 फीट की गहराई पर जल है. तोता-मैना की कब्र थोड़ी जीर्ण हालत में है. उसे सुरक्षित करने की आवश्यकता है. इसके अलावा राजपूत काल की बावड़ी जो कि पृथ्वीराज के समय में बनी थी, वह बहुत सुंदर और भव्य है. उसे भी सुरक्षित करने की आवश्यकता है.
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk