तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, भीषण गर्मी के बीच सर्द हवाओं से खिले लोगों के चेहरे, मौसम विभाग ने अगले चार दिन के लिए…

Weather Delhi Photo IANS April 8

Photo: IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. यूपी के कई जिलों में गुरुवार सुबह तेज हवाओं और बारिश ने मौसम को पूरी तरह से बदल दिया. इस बदलाव का असर शाम को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों, नोएडा और गाजियाबाद में भी नजर आया. जब तेज आंधी के साथ हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह के समय कई इलाकों में तेज हवाएं चलीं, जिससे तापमान में गिरावट आई है. विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है. 10 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया.

वहीं, 11 अप्रैल को मौसम में बड़े बदलाव की उम्मीद है. इस दिन तेज आंधी-तूफान और बारिश के साथ अधिकतम तापमान घटकर 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

विभाग का कहना है कि 12 अप्रैल को तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. हालांकि, इस दिन के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि इसके अगले दिन 13 अप्रैल से एक बार फिर गर्मी बढ़ने लगेगी. इस दिन अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अगले दिन 14 अप्रैल को तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा.

इसी तरह 15 अप्रैल को भी गर्मी का असर बना रहेगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तथा न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह बदलाव सामान्य है और अगले कुछ दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहेगा. लोगों को सलाह दी गई है कि विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें और विशेष रूप से तेज हवाओं और बारिश के समय सावधानी बरतें.


The Hindi Post
error: Content is protected !!