विराट कोहली ने लिया T20 क्रिकेट से रिटायरमेंट पर बना गए यह रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी को पिछाड़ा
शनिवार (29 जून, 2024) को बारबाडोस में खेले गए T20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया. भारत ने यह मैच सात रन से जीता.
इस मैच में विराट कोहली ने 59 गेंद पर 76 रन बनाए. यह मैच जीताऊ पारी थी. इस मैच को और खास तौर पर विराट कोहली की बैटिंग के लिए सालों-सालों तक याद रखा जाएगा.
76 रनों कीपारी खेलने वाले कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. इसी के साथ उन्होंने T201 में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया.
कोहली अभी तक अपने करियर में 16 बार यह अवॉर्ड जीत चुके हैं. उन्होंने इस मामले में हमवतन सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा है जिनके नाम 15 प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का अवॉर्ड है. हालांकि सूर्या अब जल्द ही कोहली को पछाड़ देंगे क्योंकि विराट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद T201 से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.
यानि सूर्या तो आपको T20 क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे पर विराट नजर नहीं आएंगे.
बता दे कि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी. टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 176 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क