नागपुर के महल क्षेत्र में दो गुटों के बीच हिंसा, कई पुलिसकर्मी घायल, VIDEO

नागपुर | नागपुर के महल क्षेत्र से दो गुटों के बीच हिंसा का मामला सामने आया है. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है.
जानकारी के अनुसार, इस हिंसा की शुरुआत उस समय हुई जब नागपुर में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने एक प्रोटेस्ट आयोजित किया था. उस दौरान दोनों गुटों के बीच तनाव बढ़ गया था लेकिन पुलिस ने समय रहते दोनों पक्षों को अलग कर दिया था और स्थिति को संभाल लिया था. हालांकि, रात के समय स्थितियां तेजी से बिगड़ गईं और दोनों समुदायों के बीच पथराव और आगजनी का सिलसिला शुरू हो गया.
Nagpur, Maharashtra: Violence broke out between two groups, resulting in arson, vandalism, and stone-pelting pic.twitter.com/OFO9XzwShH
— IANS (@ians_india) March 17, 2025
इस हिंसा में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. उपद्रवियों ने कई जगहों पर आग लगा दी. पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं भी लगातार हो रही हैं जिससे इलाके में तनाव और डर का माहौल बन गया है. मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
Nagpur, Maharashtra: Violence erupted between two groups, leading to arson, vandalism, and stone-pelting. Heavy police deployment is in place to restore order. The accused are being taken into custody and are being escorted in a police vehicle pic.twitter.com/JOR76bEA3r
— IANS (@ians_india) March 17, 2025
Maharashtra: On Nagpur violence, Police commissioner Ravinder Singhal says, “…We have also registered a case in that. And the proceedings were going on. But some people gathered.And after that, there was a ruckus. And after that, all this happened. We have arrested at least… pic.twitter.com/HbYYPgXNrK
— IANS (@ians_india) March 17, 2025
इस सब के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने लोगों से शांति की अपील की है. सीएम ने लोगों से अपील की है कि वह इस स्थिति में प्रशासन का पूरा सहयोग करें. उन्होंने कहा कि हम लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं और नागरिकों को उनका सहयोग करना चाहिए. नागपुर एक शांतिपूर्ण और सहयोगी शहर है, यह नागपुर की स्थायी परंपरा रही है. इसके अलावा, सीएम फडणवीस ने किसी भी अफवाह पर यकीन न करने और प्रशासन को पूरा सहयोग देने की अपील की है.
IANS