नागपुर के महल क्षेत्र में दो गुटों के बीच हिंसा, कई पुलिसकर्मी घायल, VIDEO

The Hindi Post

नागपुर | नागपुर के महल क्षेत्र से दो गुटों के बीच हिंसा का मामला सामने आया है. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है.

जानकारी के अनुसार, इस हिंसा की शुरुआत उस समय हुई जब नागपुर में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने एक प्रोटेस्ट आयोजित किया था. उस दौरान दोनों गुटों के बीच तनाव बढ़ गया था लेकिन पुलिस ने समय रहते दोनों पक्षों को अलग कर दिया था और स्थिति को संभाल लिया था. हालांकि, रात के समय स्थितियां तेजी से बिगड़ गईं और दोनों समुदायों के बीच पथराव और आगजनी का सिलसिला शुरू हो गया.

इस हिंसा में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. उपद्रवियों ने कई जगहों पर आग लगा दी. पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं भी लगातार हो रही हैं जिससे इलाके में तनाव और डर का माहौल बन गया है. मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

इस सब के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने लोगों से शांति की अपील की है. सीएम ने लोगों से अपील की है कि वह इस स्थिति में प्रशासन का पूरा सहयोग करें. उन्होंने कहा कि हम लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं और नागरिकों को उनका सहयोग करना चाहिए. नागपुर एक शांतिपूर्ण और सहयोगी शहर है, यह नागपुर की स्थायी परंपरा रही है. इसके अलावा, सीएम फडणवीस ने किसी भी अफवाह पर यकीन न करने और प्रशासन को पूरा सहयोग देने की अपील की है.

 

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!