विनोद कांबली ने अस्पताल में किया डांस, वीडियो आया सामने
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की हालत कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी जिसके चलते उन्हें मुंबई के ठाणे स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने बताया, कि कांबली के दिमाग में ब्लड क्लॉट्स जमा हो गए थे जिसके कारण उन्हें चलने-फिरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
पूर्व क्रिकेटर के बॉडी में लगातार ऐंठन की शिकायत भी हो रही थी. लंबे समय से चल रहे इलाज के बाद विनोद की हालत में सुधार देखा गया है. अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा लगातार उनकी देखभाल की जा रही है. स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होने के बाद कांबली कॉफी उत्सुक नजर आ रहे हैं और उन्होंने डांस करने का वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो तेजी से अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, विनोद कांबली को इलाज के लिए जिस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था, वहां से उन्होंने एक डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. देशभक्ति गाना चक दे इंडिया पर पूर्व क्रिकेटर मस्ती में झूमते हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ वीडियो में एक लड़की भी है जो काफी खुश दिखाई दे रही हैं. वह सिर्फ नाच ही नहीं रहे हैं, बल्कि क्रिकेट के कुछ शानदार शॉट का अभिनय भी करके दिखा रहे हैं.
हॉस्पिटल में ‘चक दे इंडिया’ गाने पर डांस करते दिखे विनोद कांबली, गाना गाते हुए शॉट भी लगाया। #VinodKambli pic.twitter.com/UnbuwO4Bb1
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) December 31, 2024
आप इस वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं, कि कैसे विनोद कांबली के चेहरे पर खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. पूर्व खिलाड़ी के तेजी से स्वस्थ होने पर उनके फैंस भी प्यार जाता रहे हैं. उन्हें नाचते हुए देखकर उनके चाहने वाले काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि जल्द ही अस्पताल से उनकी छुट्टी होने वाली है.