पहलगाम: लोगों पर गोलियां बरसाते आतंकियों का वीडियो आया सामने

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पूरा देश गमगीन है. इस बीच आतंकियों के हमले का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें कत्लेआम मचाते देखा जा सकता है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आतंकियों के हाथों में ऑटोमैटिक गन हैं और वे पहलगाम ग्राउंड में टूरिस्ट पर हमला कर रहे हैं. इस हमले में आतंकियों ने 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी और कई लोगों को घायल कर दिया.
बाद में पता चला था कि आतंकियों ने स्थानीय कश्मीरी आतंकियों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स के साथ मिलकर हमले से पहले इलाके की रेकी की थी. हमलावर ने हमले के लिए बैसरन को इसलिए चुना क्योंकि इस इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती नहीं थी.
देखिये पहलगाम में आतंकी कैसे लोगों को मार रहे थे #PahalgamTerroristAttack #pahalgamattack #Pakistan pic.twitter.com/EBEiQLbzo0
— Amardeep Sharma (@AmarTvMedia) April 24, 2025