The Hindi Post
नई दिल्ली | भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन – वंदे भारत 2 दिन के अंदर दूसरी बार जानवर से टकरा गई. मिली जानकारी के मुताबिक वडोदरा मंडल में आनंद के पास वंदे भारत ट्रेन एक मवेशी से टकरा गई.
यह हादसा शुक्रवार (7 अक्टूबर 2022 ) को तब हुआ जब वंदे भारत ट्रेन गांधीनगर से मुंबई जा रही थी. घटना के बाद ट्रेन को लगभग 10 मिनट तक रोके रखा गया.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया है की ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन सुचारू रूप से चल रही है.

वंदे भारत के साथ हुई 2 दिन के अंदर यह दूसरी घटना है. फिलहाल इस घटना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है.
6 अक्टूबर को वंदे भारत ट्रेन मवेशियों के एक झुंड से टकरा गई थी. इससे ट्रेन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. ट्रेन को मुंबई सेंट्रल कोचिंग केयर सेंटर ले जाकर ठीक किया गया. आज फिर से ट्रेन से मवेशी टकराने की घटना हो गई. इस घटना के बाद रेलवे, वंदे भारत के रूट को लेकर काफी सजग हो गया है.
आईएएनएस
The Hindi Post