वंदे भारत फिर हुई हादसे का शिकार, जानवर से टकराने के बाद ट्रेन का फ्रंट टूटा

फाइल फोटो (फोटो: ट्विटर)

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन – वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर हादसे का शिकार हुई है. इसके कारण वंदे भारत ट्रेन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.

दरअसल, वनडे भारत एक्सप्रेस एक जानवर से टकरा गई. यह घटना शनिवार सुबह हुई. इसके चलते ट्रेन को करीब आधे घंटे के आसपास रुकना पड़ा.

इस हादसे के चलते ट्रेन के आगे के हिस्से के साथ-साथ ट्रेन के इंजन को भी नुकसान पहुंचने की बात सामने आई है हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया जा चुका है.

विज्ञापन
विज्ञापन

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई सेंट्रल डिवीजन के वलसाड़ में अतुल के पास वंदे भारत ट्रेन गुजर रही थी जब यह एक मवेशी से टकरा गया. इस हादसे में एक बैल मारा गया है. ट्रेन 29 अक्टूबर 2022 को मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर की यात्रा पर निकली थी.

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह 8.17 पर हुई है. घटना के बाद ट्रेन को लगभग आधे घंटे तक रोके रखा गया और तकनीकी जांच के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि ट्रेन को कोई डैमेज नहीं हुआ है सिवाय फ्रंट कोच यानी ड्राइवर कोच के नोज कॉन कवर पर नुकसान हुआ दिख रहा है. हादसे की जानकारी होते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर रवाना हो गए थे और उन्होंने सभी निरीक्षण और परीक्षण के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया था.

ians

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!