अनियंत्रित बस 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, पांच की मौत, 15 घायल

Photo: IANS

The Hindi Post

पौड़ी | पौड़ी (उत्तराखंड) से सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर रविवार को एक बस गहरी खाई में गिर गई. घटना में पांच लोगों की जान चली गई और 15 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. घायलों को बचाने का सिलसिला जारी है. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया है.

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गिर गई.

बस पौड़ी शहर से सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर सत्याखाल के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. गिरने के बाद वह एक पेड़ से टकराकर रुक गई हालांकि उसके परखच्चे उड़ गए.

हादसे के वक्त बस में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे.

प्रारंभिक जांच के अनुसार, सड़क पर फिसलन और वाहन की तेज रफ्तार को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है. हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.

मौके पर एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस प्रशासन बल और स्थानीय लोग बचाव एवं राहत कार्य में मदद कर रहे हैं.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!