मेरठ: मां-बेटी की हत्या कर घर में दबाई लाश, लिव इन पार्टनर ने कबूला गुनाह, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रतीकात्मक इमेज

The Hindi Post

मेरठ (उत्तर प्रदेश) | मेरठ के परतापुर क्षेत्र में अपनी लिव-इन पार्टनर और उसकी बेटी की हत्या के मुख्य आरोपी शमशाद को पुलिस के साथ हुई हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था।

28 मार्च को उसने महिला और उसकी दस वर्षीय बेटी की हत्या करके दोनों शवों को अपने ही घर में दफना दिया था।

हत्या का पता तब चला जब महिला के एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि महिला लंबे समय से गायब है।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शमशाद के घर के एक हिस्से को खोदा और कंकालों को बरामद किया। उन्हें डीएनए परीक्षण के लिए भेजा गया है।

इस दौरान शमशाद भागने में सफल रहा और बाद में नूर नगर के पास उसे रोका गया। पैर में गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उसके पास से एक बन्दूक, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

सिटी एसपी अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि आरोपी ने अपनी धार्मिक पहचान छिपा रखी थी।

इस बीच, हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने संवाददाताओं को बताया कि यह ‘लव जिहाद’ का मामला था और अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो ये हत्याएं टल सकती थीं।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!