उप्र : युवक ने मां के सिर पर तानी पिस्तौल, गिरफ्तार
शामली | सेल्फी के लिए पोज देते हुए एक युवक ने अपनी मां के सिर पर पिस्तौल तान दी। शामली पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 20 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में पहचाने गए युवक के पास से हथियार भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस की साइबर सेल ने उत्तर प्रदेश के कैराना थाना अंतर्गत सुनहेती गांव से युवक को ढूंढ निकाला। दीपक कुमार ने तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
–आईएएनएस