यूपी : POCSO एक्ट के तहत शिक्षक को लिया गया हिरासत में, स्कूल ने नौकरी से निकाला

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

लखनऊ | लखनऊ के एक मशहूर स्कूल के शिक्षक पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. कक्षा 6 की छात्रा ने शिक्षक पर उसे गलत तरह से छूने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में ले लिया है.

इस घटना के सामने आने के बाद स्कूल ने शिक्षक की नौकरी से निकल दिया है.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, लड़की ने अपने माता-पिता को शिक्षक द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के बारे में जानकारी दी. लड़की ने बताया कि यह घटना परीक्षा के दौरान हुई. इसके बाद उसके माता-पिता ने स्कूल प्रशासन से संपर्क किया.

अभिभावकों को 26 सितंबर को स्कूल बुलाया गया और कहा गया कि शिक्षक भी मौजूद रहेंगे. हालांकि आरोपी शिक्षक ने उस दिन छुट्टी ले ली जिस दिन बच्ची के माता-पिता को स्कूल बुलाया गया था. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया.

विज्ञापन
विज्ञापन

छात्रा की मां ने आरोप लगाया, “मेरी बेटी ने घटना के बारे में अपने क्लास टीचर और बाद में स्कूल के कोऑर्डिनेटर से शिकायत की पर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.” उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने शुरू में मामले को रफा-दफा करने की भी कोशिश की.

उन्होंने शिक्षक पर पूर्व में अन्य लड़कियों के साथ इसी तरह के कृत्यों में शामिल होने का भी आरोप लगाया.

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), पूर्व, प्राची सिंह ने कहा कि, “आरोपी पर यौन उत्पीड़न और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिक्षक को अलीगंज क्षेत्र से हिरासत में लिया गया है.”

उन्होंने कहा, “हमने मजिस्ट्रेट के सामने लड़की के बयान ले लिए हैं.”

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!