Bigg Boss विजेता एल्विश यादव के खिलाफ UP पुलिस ने दर्ज की FIR
यूपी की नॉएडा पुलिस ने YouTuber एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज की हैं. मामला वन्यजीव संरक्षण से जुड़ा हुआ है.
ANI के अनुसार, रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव सहित छह लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई हैं. आरोप हैं कि पार्टियों में जहर सप्लाई करने के लिए वे मोटी रकम वसूलते थे. छापेमारी में नौ सांप भी बरामद हुए हैं.
एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन कर नोएडा पुलिस में शिकायत दी थी. जिसके आधार पर नोएडा पुलिस ने कार्रवाई की है.
Uttar Pradesh | FIR registered at Noida Sector 49 Police Station against six people, including YouTuber and Bigg Boss winner Elvish Yadav, for making available snake venom at rave parties. They used to collect a hefty sum of money for supplying the venom at parties. Nine snakes…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 3, 2023
जानकारी के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यहां से 5 कोबरा बरामद हुए हैं साथ ही सांप का जहर भी मिला है. जब पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की तो इसमें Big Boss विजेता एल्विश यादव का भी नाम सामने आया जिसके बाद पुलिस ने एल्विश के खिलाफ FIR दर्ज कर ली.
पीपल फॉर एनिमल में एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने यह FIR दर्ज कराई है.
इस मामले में एल्विश यादव का बयान आना बाकी हैं. वही पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही हैं.