यूपी: बिना अनुमति अब नही निकल सकेंगी शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

यूपी में अब बिना अनुमति के कोई भी शोभा यात्रा या धार्मिक जुलूस नहीं निकला जा सकेगा। इसके लिए यूपी सरकार ने आदेश निकाल दिया है। यही नहीं अनुमति से पूर्व आयोजक से शांति और सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जायेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी करते हुए कहा कि, “कोई शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाली जाए। अनुमति से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए। अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दिया जाए, जो पारंपरिक हों, नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए।”

विज्ञापन
विज्ञापन

यह आदेश ऐसे समय पर आया है जब देश में कई राज्यों में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। ताजा घटना दिल्ली के जहागिरपुरी की है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकता है पर ऐसे किया जाए कि उसकी आवाज परिसर से बहार न आए। उन्होंने कहा कि, “सभी को अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है। माइक का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज़ उस परिसर से बाहर न आए। अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। नए स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति न दें।”

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!