UP: व्यक्ति ने लगाया पुलिस पर बड़ा आरोप, कहा – थाने में बेटी के कपड़े उतरवा कर ली गई तलाशी

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

कानपुर | यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि नगर के एक पुलिस स्टेशन में उनकी किशोर बेटी के कपड़े उतरवा के उसकी तलाशी ली गई. उसने कहा कि उसकी बेटी की फोटो भी थाने में खींची गई. ये सब उस 22 साल के युवक के सामने किया गया जो कथित तौर पर उसका पीछा कर रहा था.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि साढ़ पुलिस स्टेशन में पुलिस ने लड़की पर आरोपी से शादी करने का दबाव डाला. इससे लड़की की घबराहट बढ़ गई और उसे एलएलआर अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

लड़की के पिता एक स्ट्रीट वेंडर है जो जूते-चप्पल का कारोबार करते है.

हालांकि, एडिशनल डीसीपी (साउथ) अंकिता शर्मा ने गुरुवार को कहा कि प्राथमिक जांच में शख्स के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है.

उन्होंने कहा, “एसीपी (घाटमपुर) दिनेश शुक्ला और मैं मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं और 22 वर्षीय युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506 और पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत मामला दर्ज किया गया है.”

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!