यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने नाम के पहले लगाया ‘सर्वेंट’ (नौकर), जाने वजह

The Hindi Post

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपने नाम के पहले सर्वेंट लिख दिया है. उन्होंने दरअसल, कल सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ब्रजेश पाठक को ‘सर्वेंट डिप्टी सीएम’ कह दिया था. इसके बाद ब्रॉकेश पाठक ने अखिलेश यादव का आभार प्रकट किया और उन्हें जवाब देते हुए कहा कि जनता का नौकर होना उनके लिए गर्व की बात है.

हुआ यह कि ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के लखनऊ के जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) का गेट फांदने को लेकर तंज कसा था. इसके साथ ही ब्रजेश पाठक ने अखिलेश को एशियन गेम्स में जाकर भारत के लिए मेडल लाने की भी नसीहत दे डाली थी. उन्होंने कहा था कि वो  कूदने में अच्छे हैं हीं.

डिप्टी सीएम के इस बयान पर जब अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया तो को उन्होंने कटाक्ष करते हुए ब्रजेश पाठक को ‘सर्वेंट डिप्टी सीएम’ कह दिया. अखिलेश ने कहा- हम सर्वेंट डिप्टी चीफ मिनिस्टर की बातों का जवाब नहीं देते. क्योंकि अगर कोई जिम्मेदार है तो वो सिर्फ सीएम हैं.

इसके बाद ब्रजेश पाठक ने अपने नाम के पहले ‘सर्वेंट’ लिख दिया.

बीते बुधवार को जयप्रकाश नारायण की जयंती पर अखिलेश यादव का लखनऊ के JPNIC में बनी जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने का कार्यक्रम तय हुआ था, लेकिन उससे पहले मंगलवार देर शाम को ही JPNIC के मेन गेट पर ताला लगा दिया गया था. इस कार्यक्रम को लेकर LDA ने सपा को अनुमति नहीं दी थी.

इसके बावजूद सपा मुखिया अखिलेश यादव बुधवार सुबह JPNIC पहुंचे थे और गेट फांदकर अंदर घुसने के बाद मूर्ति पर माल्यार्पण किया था. इसके बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जम कर निशाना साधा था.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!