नोटों के बंडलों के साथ थाना प्रभारी के बच्चों की फोटो वायरल, थाना अध्यक्ष लाइन हाजिर, जांच बैठी

0
1605
The Hindi Post

उन्नाव | उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बेहटा मुजावर थाने में तैनात थाना प्रभारी के घर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दिख रहा है कि दो बच्चे 500-500 रुपये की गड्डियों के साथ एक बिस्तर पर बैठे हुए है.

फोटो में बच्चों के साथ उनका परिवार भी लाखों रुपयों के नोटों की गड्डियों के साथ सेल्फी लेता दिखाई दे रहा है. इस मामले में थाना प्रभारी रमेशचंद्र साहनी को लाइन हाजिर कर दिया है.

प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंप दी गई है. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बांगरमऊ सीओ को जांच सौंपी है.

Advt
Advt

कुछ देर बाद ही सीओ ने शुरुआती जांच में दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से रमेशचंद्र साहनी को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही विभागीय जांच के कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

बांगरमऊ के क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि उन्नाव के बेहटा मुजावर थाने में तैनात थाना प्रभारी के परिवार के बच्चों का फोटो नोटों के बंडल के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस मामले में थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर मामले की जांच मेरे द्वारा की जा रही है.

आईएएनएस


The Hindi Post