उत्तर प्रदेश: भूमि विवाद में दबंगो ने युवक से मारपीट के बाद मुँह पर किया पेशाब

(प्रतीकात्मक इमेज: आईएएनएस)

The Hindi Post

देवरिया | उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सकरपार इलाके में भूमि विवाद को लेकर एक शख्स की पिटाई करने, उसके ऊपर पेशाब करने और उसका ‘जनेऊ’ तोड़ने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उस शख्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने पूरी कहानी बयां की। उसने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई।

पुलिस अधीक्षक (एसपी), शिष्यपाल ने पत्रकारों से कहा, “अनीश चंद द्विवेदी का अपने पड़ोसी सतीश यादव के साथ भूमि विवाद है। रविवार रात को, अनीश ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कहा गया था कि उसे आरोपी द्वारा पीटा गया, जिसने उसके मुंह में पेशाब भी किया और उसके जनेऊ को भी तोड़ दिया।”

विज्ञापन
विज्ञापन

एसपी ने कहा कि सभी चार आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है और अपेक्षित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!