धरती पर सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी, समुद्र में डॉल्फिन्स ने किया स्वागत, VIDEO

The Hindi Post

फ्लोरिडा | अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर नौ महीने के लंबे मिशन के बाद पृथ्वी पर लौट आए है. उनके साथ नासा के निक हैग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी थे.

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर केवल आठ दिनों के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजे गए थे पर वे पिछले नौ महीनों से वही फंसे थे. लेकिन अब उनकी सुरक्षित वापसी हो चुकी है.

एस्ट्रोनॉट्स को स्पेसएक्स के “ड्रैगन” अंतरिक्ष यान से फ्लोरिडा के तट पर उतारा गया.

धरती पर लौटे अंतरिक्ष यात्रियों को उस समय सुंदर और अप्रत्याशित अनुभव हुआ जब उनका स्वागत डॉल्फिन्स ने किया. ड्रैगन कैप्सूल (जिसमें सुनीता और बुच सवार थे) के समुद्र में उतरते ही डॉल्फिंस को इस कैप्सूल के आसपास तैरते हुए देखा गया. इसका वीडियो भी सामने आया है.

 

रिकवरी टीम ने कैप्सूल के साइड हैच को सावधानी से खोला और इसके बाद सुनीता और बुच को बारी-बारी से इसमें से बाहर निकाला गया. पिछले साल सितंबर के बाद से साइड हैच को आज पहली बार खोला गया था. इसके बाद अंतरिक्ष यात्रियों को कैप्सूल से बाहर निकाला गया और 45 दिनों के पुनर्वास कार्यक्रम के लिए ह्यूस्टन ले जाया गया.

मूल रूप से, यह मिशन केवल आठ दिनों तक चलने वाला था (केवल आठ दिनों के लिए सुनीता विलियम्स को स्पेस में भेजा गया था).”

हालांकि, स्टारलाइनर कैप्सूल में तकनीकी दिक्कतों के कारण, विलियम्स और विलमोर अंतरिक्ष में फंस गए थे. पिछले साल सितम्बर में स्टारलाइनर बिना क्रू (चालक दल) के वापस लौट आया था.

वापसी की अनिश्चितताओं के बीच, नासा ने स्पेसएक्स (कंपनी) से संपर्क किया और अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लेन की गुजारिश की. इसके बाद स्पेसएक्स ने इस जटिल काम को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

 

IANS/Hindi Post Web Desk


The Hindi Post
error: Content is protected !!

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/dxeapwxx/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464