केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजों के बीच विवाद में चली गोली, एक की मौत

मौके पर जांच करती हुई पुलिस (IANS)

The Hindi Post

भागलपुर | बिहार के भागलपुर के परबत्ता थाना क्षेत्र में दो भाइयों के बीच हुए विवाद में गोली चलने से एक भाई की मौत हो गई है जबकि दूसरा भाई जख्मी बताया जा रहा है. प्रथम दृष्टया विवाद का कारण पानी बताया जा रहा है. यह परिवार केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजे, जयजीत यादव और विश्वजीत यादव के बीच गुरुवार को मामूली विवाद के बाद गोलीबारी हो गई. इस घटना में विश्वजीत यादव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि जयजीत यादव की हालत नाजुक बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि घटना नवगछिया के जगतपुर में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के बहनोई रघुनंदन यादव के घर पर हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पानी को लेकर विश्वजीत और जयजीत के बीच बहस हुई. बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच पहले से ही संबंध अच्छे नहीं थे. विवाद बढ़ने पर विश्वजीत ने घर से पिस्तौल लाकर जयजीत पर गोली चला दी. इस बीच, जयजीत ने भी पिस्तौल छीनकर उसे गोली मार दी.

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (फोटो: राज्य सभा/आईएएनएस)

इस घटना में विश्वजीत की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल जयजीत को भागलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा ने बताया कि सुबह जानकारी मिली कि परबत्ता में गोली चलने की घटना की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. दो भाइयों के बीच ही गोलीबारी हुई थी जिसके बाद दोनों को घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां एक घायल की मृत्यू हो गई. जबकि दूसरा भी घायल है और उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि इस गोलीबारी में मृतक की मां के हाथ में भी गोली लगने की सूचना है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पानी को लेकर ही विवाद की बात सामने आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!