केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने HMPV को लेकर दिया बयान, क्या बताया?
चीन में फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर भारत भी अलर्ट हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि यह कोई नया वायरस नहीं है. हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा कि यह कोई नया वायरस नहीं है. इसकी पहचान सबसे पहले 2001 में ही हो गई थी. हम लोगों ने बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की है. स्थिति को काफी करीब से मॉनिटर कर रहे हैं. इसमें चिंता की कोई बात नहीं है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह वायरस आमतौर पर ठंड के समय में लोगों को संक्रमित करता है. जहां तक चीन में HMPV के बढ़ते मामलों की बात हैं तो इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की ओर से काफी करीब से नजर रखी जा रही है. WHO ने स्थिति का संज्ञान लिया है और शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट हमारे साथ साझा करेगा. उसके बाद रिपोर्ट आम लोगों के साथ शेयर किया जाएगा.
Hindi Post Web Desk