‘यूक्रेन पर हमले की योजना एक साल पहले बनाई गई थी’

फोटो वाया आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | रूस के एक सांसद ने कहा है कि मास्को ने 12 महीने पहले यूक्रेन पर हमले की योजना बनाना शुरू किया था। स्टेट ड्यूमा के सदस्य रिफत शायखुतदीनोव ने बुधवार को सरकार नियंत्रित चैनल वन टीवी पर कहा, “हमने इस ऑपरेशन को अनायास तैयार नहीं किया था।”

चैनल वन के रोजाना टॉक शो ‘टाइम विल टेल’ (Time Will Tell) में उन्होंने कहा, “तैयारी एक साल से चल रही थी, शायद और भी पहले से। हम समझ गए थे कि क्या हो रहा है और उन्हें (यूक्रेन) पहले से चेतावनी दे रहे थे।”

उन्होंने कहा कि, “रूस पर हमला हो सकता था अगर हम यूक्रेन पर आक्रमण नहीं करते तो।”

रिफत ने कहा, “जैसे ही खुफिया डेटा आया.. कि हम हमला करके उन्हें दो दिन में हरा देंगे.. बेशक हम अपने नागरिकों को बचाने के उपाय में लग गए। उनकी रक्षा हमारे लिए सबसे ऊपर है।”

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!