यूक्रेन के विदेश मंत्री ने रूस पर लगाया बड़ा आरोप, कहा – रुसी सैनिक यूक्रेनी महिलाओं से कर रहे रेप
रूस का यूक्रेन पर हमला 10वें दिन भी जारी है. यूक्रेन के कई शहरों पर रूस की फौज अटैक कर रही है. इसी बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को एक बड़ा दावा किया कि रूस की सेना यूक्रेनी महिलाओं का रेप कर रही है. यह आरोप विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने लगाया है. हालाँकि उन्होंने इसके कोई सबूत नहीं दिए.
कुलेबा ने चैथम हाउस फॉरेन अफेयर्स थिंक-टैंक से बात करते हुये कहा कि जब आपके शहर पर बम गिर रहे हों, जब सैनिक कब्जे वाले शहरों में महिलाओं के साथ बलात्कार कर रहे हों और दुर्भाग्य से हमारे पास रूसी सैनिकों के महिलाओं के साथ रेप करने के कई मामले हैं तो ऐसी जगह पर अंतरराष्ट्रीय कानून का क्या प्रभाव होगा इसके बारे में बात करना मुश्किल है.
रूस और यूक्रेन दोनों तरफ से कई दावे किये जा रहे है. शुक्रवार को रूस ने दावा किया था कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की देश छोड़ चुके है और पोलैंड भाग गए है. हालाँकि इसका यूक्रेन ने खंडन कर दिया था.
वही यूक्रेन ने आज शनिवार को दावा किया कि उन्होंने रूस के 10000 सैनिकों को मार गिराया है. यूक्रेन ने रूस के फाइटर जेट को भी मार गिराने का दावा किया है. हालाँकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क