जब रुसी टैंक को अपने ट्रेक्टर से बांध कर भाग निकला यूक्रेन का किसान!

वीडियो से लिया गया स्क्रीनग्रैब

The Hindi Post

रूस और यूक्रेन के बीच आज आठवें दिन भी युद्ध जारी है. रूस के हमले में यूक्रेन का खारखीव शहर तबाह हो गया है। अब यूक्रेन कीव को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है।

वैसे तो बड़ी संख्या में यूक्रेन के आम लोगों ने देश छोड़ दिया है पर अपने देश की हिफाजत करने के लिए कुछ लोग पीछे रुक भी गए है. इन लोगों ने हथियार उठा लिए है।

यूक्रेन के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है. अब इसमें एक वीडियो है जिसमें यूक्रेन के लोग रुसी फौज का विरोध कर रहे है। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग टैंक के सामने खड़े हो गए है और रुसी सेना का विरोध कर रहे है।

एक अन्य वीडियो में जो वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है है कि यूक्रेन का एक किसान रुसी टैंक को लेकर भाग निकला। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपने ट्रेक्टर के पीछे टैंक को बांध कर घसीट कर ले जा रहा है. इस व्यक्ति के पीछे एक अन्य शख्स दौड़ लगा रहा है।

ऐसे दावा किया जा रहा है कि दूसरा शख्स रुसी सैनिक है जो किसान को रोकने की कोशिश कर रहा है।

इस वीडियो को ट्विटर पर यूके के सांसद जॉनी मर्कर ने शेयर किया। इस वीडियो की पुष्टि हिंदी पोस्ट नहीं करता है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!