“उद्धव ठाकरे रात के अंधेरे में देश छोड़कर भाग सकते है…..”: बोले शिव सेना नेता

The Hindi Post

हाल में ही संपन्न हुए महाराष्ट्र चुनाव में शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट – यूबीटी) केवल 20 सीटें ही जीत पाई. इस करारी हार से शिव सेना (यूबीटी) अब न केवल चिंतित होगी बल्कि मंथन भी कर रही होगी कि आगे करना क्या है.

इस बीच एकनाथ शिंदे की शिव सेना के नेता रामदास कदम ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोलै है. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब उद्धव ठाकरे रात के अंधेरे में अपने परिवार के साथ देश छोड़ कर भाग जाएंगे.

उद्धव ठाकरे के महाविकास अघाड़ी छोड़ने के कयासों पर रामदास कदम ने कहा कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब वह रात दो बजे अपने परिवार को लेकर देश छोड़ कर भाग जाएंगे. रामदास कदम ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया कि उन्होंने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की विचारधारा का अपमान किया है.

उन्होंने कहा कि विपक्षी महाविकास अघाड़ी जब भी हारता है तो ईवीएम पर इल्जाम लगा देता है. ईवीएम पर आरोप लगा कर एमवीए महाराष्ट्र की जनता को भटकाना चाहता है.

बता दे कि महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस केवल 16 सीटें जीत पाई है जबकि शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी केवल 10 सीटों पर ही विजय प्राप्त कर सकी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!