मप्र के अलीराजपुर में 2 आदिवासी महिलाओं का दिनदहाड़े हुआ यौन उत्पीड़न, पास खड़े अन्य लोगों ने इसका वीडियो बनाया

वायरल हुए वीडियो में से ली गई तस्वीर

The Hindi Post

भोपाल | मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के एक गांव में पुरुषों के समूह ने दो आदिवासी महिलाओं का दिनदहाड़े बीच सड़क में यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने रविवार को कहा कि इस अपराध के सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आने के बाद इस घटना के बारे में लोगों को पता चला।

भोपाल से लगभग 400 किलोमीटर दूर अलीराजपुर में एक व्यस्त सड़क पर एक वाहन के पास खड़ी दो महिलाओं को दिनदहाड़े पुरुषों के एक समूह द्वारा जबरन यौन उत्पीड़न करते हुए देखा जा सकता है। जबकि कुछ अन्य लोगों को इस घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद करते देखा गया।इस महिलाओं को कोई बचाने नहीं आता हैं।

वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद स्थानीय पुलिस ने कहा कि यह घटना एक लोकप्रिय आदिवासी उत्सव के दौरान हुई।


यह भी पढ़े – उमा भारती ने शराब की दुकान में घुस कर करी तोड़फोड़, वीडियो हुआ वायरल


 

विज्ञापन
विज्ञापन

क्लिप में महिलाओं में से एक सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी के पीछे छिपती दिखाई दे रही है। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की।

महिला को दूसरे राहगीर ने बचाया। हालांकि इसी बीच एक अन्य व्यक्ति ने उसी स्थान पर खड़ी एक अन्य महिला को पकड़ लिया और उसके साथ छेड़खानी की।

अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा, “लोगों के एक समूह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।”

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!